पंतजलि इंडस्ट्रियल एरिया मे स्थित एक कंपनी में दीवार तोड़कर की चोरी

Spread the love

विजेन्द्र सैनी परिपाटी न्यूज ब्यूरो चीफ हरिद्वार

हरिद्वार पीपीएन। थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत पतंजलि इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सन होम अप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के मैनेजर राजवीर सिंह द्वारा थाना हाजा को सूचना दी गई कि दिनांक 14/05/21 की रात्रि को कुछ अज्ञात चोरों द्वारा मेरी फैक्ट्री की दीवार तोड़ कर फैक्ट्री से हायर कंपनी की 32 इंच वाली 25 LED टीवी चोरी कर ली है जिसकी सूचना पर थाना हाजा में मुकदमा अपराध संख्या 195/21धारा 380/457.IPC पंजीकृत किया गया तत्पश्चात उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी बहादराबाद महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा पता रसी ,सुराग रसी व आसपास से जानकारी जुटाकर अथक प्रयास करते हुए दिनांक 16/05/21 की रात्रि को संदिग्ध (1)विशाल उर्फ लिली पुत्र अनिल (2) उदित पुत्र मुन्नालाल (3) हिमांशु पुत्र विजेंदर निवासी बहादरपुर सैनी को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे/ निशानदेही से गांव में ही स्थित लीची के बाग मे लगे ट्यूबेल से कुल 15 LED टीवी हायर कंपनी की बरामद की गई पकड़े गए अभियुक्त गण उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा तथा उपरोक्त अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि हमने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर यह चोरी की है अन्य साथियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर तलाश की जा रही है गिरफ्तारी टीम. संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष बहादराबाद SI लक्ष्मण जोशी,SI प्रवीण बिष्ट, कांस्टेबल हरजिंदर वीरेंद्र शर्मा, बारू दत्त ,सुशील कुमार, सुनील कुमार