रिपोर्ट- विक्की जोशी
बिजनौर ,नांगल सोती (परिपाटी न्यूज) राजा भरत सिंह इण्टर कालेज के प्रांगण में विद्यार्थियों के मध्य “स्वदेशी जागरण मंच” की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें यूवाओं द्वारा उद्यमशीलता पर जोर देते हुए वक्ताओं ने अपने-2 विचार रखे । स्वेदशी जागरण मंच के जिला संयोजक अजय वत्स ने कहा कि पुराने समय में सम्पूर्ण विश्व के व्यापार में भारत की हिस्सेदारी लगभग 33% थी ,1947 में ये केवल 2% रह गई थी ।आज जबकि भारत सबसे अधिक 39%यूवाओं का देश होते हुए भी विश्व व्यापार में 9%हिस्सेदारी है ।प्रान्त सह संयोजक प्रशांत महर्षि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा ,यदि पढाई के साथ विद्यार्थी कोई काम भी सीखते रहें अर्थात स्किल डेवलप करें तो वे भविष्य में बडे उद्यमी बन सकते है। केवल नौकरी प्राप्त करना ही पढाई का
उद्देश्य नहीं होना चाहिए ।पुराने समय में घर-2 में सूत कातना, दरियां बनाना, बुनाई करना, मलमल के कपडे बनाना बहुतायत में कुटीर उद्योग थे ।हम केवल नौकरी करने वाले नहीं नौकरी देने वाले बने । सह जिला संघचालक गगन कुमार ने कहा, यदि भारत को परम वैभव पर पहुंचाना है तो देश को मैन्युफैक्चरिंग का हब
बनाना होगा ।छोटे-२ उद्योग-धन्धे विकसित कर भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने का काम देश का यूवा ही कर सकता है ।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजीव कुमार, केशव शरण, संजय सिंह, सत्य प्रकाश आर्य, कमल कुमार, सतीश त्यागी ,सतेन्द्र सिंह, हरवीर सिंह , राजपाल सिंह अनन्त कुमार व सैकड़ों युवाओं की भागीदारी रही ।