रिपोर्टर अफजाल हुसैन
सम्भल ( परिपाटी न्यूज ) ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक विकासखण्ड सभागार, रजपुरा में सम्पन्न हुयी जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख, रजपुरा ममता यादव द्वारा की गई। जिसमें बाल संरक्षण एवं सशक्त संरक्षणात्मक परिवेश, पालन पोषण करने, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह, परिवार की देख-रेख पाने, हिंसा व दुर्व्यवहार से बचने और संरक्षण पाने के उद्देश्य से मिशन वात्सल्य योजना के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय बाल कल्याणा एवं संरक्षण समिति का गठन किया गया है। उक्त बैठक में खण्ड विकास अधिकारी अमरजीत सिंह ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं बाल संरक्षण एवं कल्याण से जुड़ी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया। बैठक में संरक्षण अधिकारी तेजपाल सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता
खेमपाल सिंह द्वारा सरकार द्वारा बालकों एवं छात्राओं के हितार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, आदि एवं विभिन्न हैल्पलाइन नम्बर जैसे 1098, 181, 112, 1076 आदि हेल्पलाइन नंबर जिनका प्रयोग आपातकाल स्थिति में किया जा सकता है, के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी राजकुमारी, एडीओ पंचायत मोहम्मद फारुख, सीएम फेलो रुचि, संरक्षण अधिकारी तेजपाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता खेमपाल सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।