रिपोर्ट- अमित सैनी/ ऋषिकेश
ऋषिकेश परिपाटी न्यूज। दिनांक 10/09/2024 को नितिन कुमार पुत्र कैलाश सिंह निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला व नागेश पाल पुत्र वेद सिंह निवासी 1416 रानी गली भूपतवाला कोतवाली हाल पता होटल तीर्थम गली नंबर 3 हरिपुर कला थाना रायवाला ने हाजिर थाना रायवाला आकर सूचना दी की दिनांक 07.09.2024 व 09.09.2024 को खाली प्लाट में खड़ी हमारी गाड़ियों से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी कार की बैटरियों को चोरी कर लिया है। इस सूचना पर थाना रायवाला में मु0अ0सं0 188/24 धारा 303(2)/324(2) BNS व मु0अ0सं0 189/24 धारा 303(2)/324(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत कर
विवेचना उ0 नि0 विनय शर्मा व अ0उ0नि0 योगेंद्र कुमार के सुपुर्द की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा उच्च अधिकारी गणों को सूचित कर चोरो की तलाश में टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अभियुक्त की तलाश की गई मुखबिर मामूर किए गए । नाम पता अभियुक्त, गोपाल सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी उमिया धाम आश्रम के पास हरिपुर कला थाना रायवाला उम्र 22 वर्ष, बरामदा माल- कार की 3 बैटरियां एमरॉन कंपनी रंग हरा बरामद करना, पुलिस टीम, उप निरीक्षक विनय शर्मा , हेड कांस्टेबल 336 शहबान अली, कांस्टेबल 1161 अनित कुमार, कांस्टेबल 1566 हंसराज थाना रायवाला जनपद देहरादून, मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10/09/24 को राजाजी नेशनल पार्क सर्विस रोड से अभियुक्त गोपाल को 24 घण्टे के अंदर समय 23:27 पर गिरफ्तार कर चोरी की 3 बैटरियां बरामद की गई । मुकदमे उपरोक्त में धारा 317 (2) भारतीय न्याय संहिता की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।