गुलदारों की बढ़ती जनसंख्या चिन्ता का विषय : तसलीम अहमद

Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजरा बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नूरपुर थाना क्षेत्र में गुलदारों की बढ़ती जनसंख्या चिन्ता का विषय बन चुकी है। अभी तक पालतू पशुओं सहित कई लोग गुलदारों के हमलों से अपनी जान गवां चुके हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी तसलीम अहमद ने कहा है गुलदारों की बढ़ती जनसंख्या और उनके हमलों से व्यापारियों में चिंता बढ़ी है हमारा कृषि क्षेत्र है जब किसान जंगल में नहीं जाएगा तो कृषि कैसे होगी हमारा व्यापार किसानों पर निर्भर है अगर खेती अच्छी होती है तो बाज़ारों में रौनक होती है जब खेती नहीं होगी

बाजारो की रौनक चली जाएगी व्यापारियों में इसकी चिंता बढ़ रही है वन विभाग पूरी तरह से फैल हो गया है सरकार की ज़िम्मेदारी बनती है किसानों वे आम जनता की रक्षा व सुरक्षा की जाए लेकिन ऐसा महसूस नहीं हो रहा है आम जनता में दहशत का माहौल है बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है बच्चे स्कूल जाते समय डर रहे हैं। गुलदारों के हमलो से अभी तक पालतू पशुओं सहित कईलो ग अपनी जान गंवा चुके हैं। गुलदार अभी तक सैकड़ों किसानों पर हमला कर घायल कर चुका है। इस समस्या के लिए सरकार उचित क़दम उठाए ताकि आम जनता किसानों को बचाया जा सके हमारे मुरादाबाद मंडल की सबसे बड़ी समस्या इस समय बनी हुई है अब गुलदार बस्ती की ओर बढ़ते जा रहे हैं।

Leave a Comment