खरीफ कृषि निवेश मेला गोष्ठी का आयोजन

Spread the love

ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विकास खंड के दवाकारा हाल में खरीफ कृषि निवेश मेला गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में सोमपाल सिंह सहायक विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।कार्यक्रम के शुरुआत में संदीप कुमार में वर्मी कंपोस्ट या केंचुआ की खाद के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत सहायक

विकास अधिकारी कृषि रक्षा ने धान की फसल में लगने वाले कीट एवं रोगों के प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। लघु सिंचाई विभाग से अवर अभियंता राजीव कुमार ने लघु सिंचाई के लिए बोरिंग योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया और आवेदन करने की प्रक्रिया को बताया। पूर्व सहायक विकास अधिकारी सत्यप्रकाश ने जैविक खेती, ब्यूवेरिया बेसियाना ट्राईकोडर्मा के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया।


उक्त मेले में कृषि विभाग, गन्ना विकास परिषद चांदपुर, चीनी मिल चागीपुर व श्योहारा, दीप ऑर्गेनिक्स वर्मी कंपोस्ट, सहकारिता विभाग नूरपुर, दयाल ग्रुप, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना आदि के दुकान भी लगाए गए। जिन पर कृषकों ने विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
गन्ना विकास विभाग से कविंद्र सिंह ने विभाग मे संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। शुगर मिल चांगीपुर से सोमवीर सिंह ने गन्ने की उन्नत कृषि के बारे में साविस्तर बताया। कार्यक्रम में कपिल कुमार, अमित कुमार, रमेश सिंह, नवनीत देवरा, सुक्खन सिंह, सुनील कुमार, सुरेशचंद, अंकित त्यागी, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुज कुमार ने किया।

Leave a Comment