रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नूरपुर थाना क्षेत्र के राजा का ताजपुर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर रामडोल शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई।श्री कृष्ण मंदिर से निकाली गयी रामडोल शोभायात्रा का शुभारंभ डीसीएफ चैयरमेन पुष्पेन्द्र शेखावत ने फीता काटकर किया। शोभायात्रा यात्रा को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हुए।
शोभायात्रा श्री कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड पुलिया, आरजीएनपी इंटर कॉलेज रोड,सन्त सम्पूर्ण सिंह मार्ग, बाजार चौक, काली मंदिर, सैनी धर्मशाला, पुराना कुआं होते हुए वापस श्री कृष्ण मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।शोभायात्रा में सबसे आगे राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, हनुमान जी का अखाड़ा, श्रीराम दरबार, खाटूश्याम जी आदि की झांकी सम्मिलित रही। वहीं बजरंगदल कार्यकर्ताओं द्वारा डीजे पर नृत्य भी आकृषण का केंद्र रहा।जगह-जगह पर ग्रामवासियों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत स्वागत किया। महिलाओं व बच्चों ने अपनी
अपनी छतों से पुष्प वर्षा की। शोभायात्रा यात्रा मार्ग में संजीव वालिया व उनके सुपुत्र शुभम वालिया के द्वारा सरवत वितरण किया गया । धर्मप्रेमीयों द्वारा जगह जगह पर जलपान की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीएफ चैयरमेन पुष्पेन्द्र शेखावत, पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश कुमार सैनी, समाज सेवी सतेन्द्र आर्य, धर्म अवतार वर्मा विरेन्द्र शर्मा अनूप गौड़, डॉ रोहतास सिंह जितेन्द्र चौहान, जितेन्द्र आर्य, मदन सिंह सैनी ,पूर्व ग्राम प्रधान अशोक त्यागी, भगवान दास सैनी,अनील ठेकेदार,अनूराग त्यागी सहित बजरंगदल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।