रूट्स इंटरनेशनल स्कूल बिजनौर में मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

Spread the love

रिपोर्ट /जितेंद्र कुमार

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर रूट्स इंटरनेशनल स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष शांतनु गुप्ता ,प्रबंधक शिवानी गुप्ता, निदेशक आदित्य गुप्ता एवं प्रधानाचार्य दिनेश त्यागी की उपस्थिति में शांतनु गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीनियर कोऑर्डिनेटर रुचि शर्मा ने किया ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई जिसमें विद्यालय के चारों सदनों ने भाग लिया मटकी फोड़ प्रतियोगिता में से कलाम हाउस प्रथम स्थान पर रहा। कक्षा नर्सरी से द्वितीय कक्षा तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न हुई राधा कृष्ण बने बच्चों ने सभी का मनमोहन लिया नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा लोकगीतों पर

नृत्य प्रस्तुत किया गया। नर्सरी में देव, कीर्ति एलकेजी में निशांत, वैभव यूकेजी में गौरवी, कनक कक्षा प्रथम में काव्य नव्या कक्षा द्वितीय में ईशानी,अवनी प्रथम स्थान पर रहे। कक्षा तृतीय में पांचवी तक बांसुरी सजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा तृतीय से आरोही, वैष्णवी, जिगर कक्षा चतुर्थ में रूही, आयुष एवं कक्षा पंचम में मानवी, आराध्या प्रथम स्थान पर रहे।

कक्षा 6 से 8 तक मटकी साज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कक्षा 6 में साक्षी, साक्षी चौधरी, यशवी, इशिका अस्मिता कक्षा 7 में अविका का श्रद्धा, वंशिका, परी, गुनगुन एवं कक्षा आठवीं मानवी, नित्य, हर्षिता, रूही, आरुषि, अक्षत, रचित आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष शांतनु गुप्ता ने बच्चों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं की भारसक प्रशंसा की। प्रधानाचार्य दिनेश त्यागी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर विस्तार से प्रकाश डाला बच्चों की अद्भुत प्रतियोगिताओं के लिए उनका उत्साहवर्धन किया तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सदन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

Leave a Comment