क्षेत्रीय विधायक रामोतार सैनी ने किया ताजपुर का दौरा सुनी जन समस्याएं

Spread the love

रिपोर्ट/जितेंद्र कुमार

राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) समाजवादी पार्टी के नूरपुर विधानसभा से विधायक रामोतार सैनी ने ग्राम राजा का ताजपुर का दौरा किया और उन्होंने मकसूद ठेकेदार के घर पहुंचकर जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना इसके बाद वह डॉक्टर

सरफराज अहमद के निवास स्थान पर पहुंचे और लोगों से मुलाकात की ,इससे पूर्व ताजपुर की ऐतिहासिक धरोहर सेक्रेड हार्ट चर्च पहुँचकर ईसाई समुदाय के लोगों से वार्ता की पादरी सेमुअल सेन द्वारा मिशनरी,शिक्षण संस्थान,अस्पताल सम्बंधित व्यवस्था को समझा विधायक रामोतार सैनी ने वहाँ प्रकाश हेतु चार हाई

मास्क लाइट्स लगवाने तथा मुख्य मार्ग की मरम्मत कराने काम जल्दी किया जाएगा।ईसाई मिशनरी द्वारा वर्षों से शिक्षण,चिकित्सा,एवं कुषठ निवारण को लेकर की जा रही अनवरत सेवा की प्रशंसा की।समाज सेवा को अपनी ओर से हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया

Leave a Comment