ताजपुर के बाजार चौक व परिपाटी न्यूज़ के कार्यालय पर किया गया ध्वजारोहण

Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) ताजपुर ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान फरहान परवीन की अगुवाई में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर बाजार चौक में ध्वजारोहण कर, राष्ट्रगान गाकर शहीदों को नमन किया। और प्रतिएक वर्ष की भांति परिपाटी न्यूज़ कार्यालय पर भी ध्वजारोहण किया गया इसमें जिला पंचायत सदस्य इमरान अहमद, परिपाटी न्यूज़ के जिला अपर ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार, नूरपुर ब्लॉक प्रभारी सतविंदर सिंह गुजराल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी शुभम वालिया, उषा रानी ने संयुक्त रप से ध्वजारोहण किया ।और इमरान अहमद ने परिपाटी न्यूज़ से वार्ता करते हुए गणतंत्र

दिवस के बारे में बताया और इस मौके पर परिपाटी न्यूज़ के सदस्य डॉ जितेंद्र कुमार, सतवेंदर सिंह गुजराल,शुभम बलिया,उषा रानी अज़ीम अहमद,धर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे ।इसी के साथ
बाजार चौक में गत वर्षो की भर्ती ग्राम प्रधान फरहान परवीन व प्रधान पति हाजी शमशाद अहमद फरीदी अखिल भारतीय प्रधान संघ के उपाध्यक्ष हाजी शमशाद अहमद ने ध्वजारोहण किया


हाजी शमशाद अहमद फरीदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी में वीर सपूतों का अहम योगदान है।
इन्हीं वीर सपूतों की कुर्बानियों के चलते आज हम हिंदुस्तान के खुले वातावरण में खुली सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश का विकास तभी हो सकता है, जब गांव का विकास हो और गांव का विकास तभी होगा जब हम स्वच्छता पूर्ण वातावरण में रहकर ग्रामीण विकास को आगे ले जाएं। प्रधान पति ने गांव में हुए विकास की बात कही साथ ही बताया कि आगे और भी विकास होने है। एहसास फाउंडेशन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

Leave a Comment