रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपूर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) रूट्स इंटरनेशनल स्कूल में राखी मेकिंग प्रतिभागियों का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विधालय की सभी छात्राओं ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से भारतीय सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए सुन्दर सुन्दर राखियां बनाकर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश त्यागी को प्रस्तुत की।
दिनेश त्यागी ने गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी दिल्ली में स्थित भारतीय सेना के मुख्यालय में उन राखियों को भेजकर, सैनिकों को रक्षा बंधन के पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रतियोगिता को सम्पन्न करवाने में पीटीआई भूपेंद्र सिंह, सीनियर काॅऑर्डिनेटर रुचि शर्मा सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।