आज राजा का ताजपुर मे सैनी धर्मशाला पर सैनी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

Spread the love

रिपोर्ट- अतुल कुमार

ताजपुर बिजनौर (पीपीएन) आज राजा का ताजपुर मे सैनी धर्मशाला पर सैनी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सैनी बिरादरी के समाज के लोगों ने एक जुट होकर की वोटों की अपील और जिला पंचायत चुनाव में भगवान दास सैनी को समर्थन दिया तथा जी जान से एक जुट होकर जिला पंचायत चुनाव लड़ाने का फैसला किया गया । भगवानदास सैनी को पिछली दफा भाजपा पार्टी ने टिकट नहीं दिया था मगर फिर भी आजाद उम्मीदवार की हैसियत से चुनाव लड़े और दुसरे नम्बर के प्रतियाशी रहे हैं । समाजवादी पार्टी के प्रतियाशी लियाकत हुसैन उर्फ बबलू भैया से बहुत कम वोट से चुनाव हार गए थे । अबकी बार देखना यह है कि भजपा पार्टी भगवान दास को पार्टी से टिकट दे पाती है या नहीं ये बात तो हाईकमान जाने वैसे तो भगवान दास पार्टी के बहुत पुराने कार्यकर्ता है और पार्टी मे कई पदों पर रहे हैं मगर जब भी चुनाव आता है और भगवानदास सैनी भाजपा से टिकट मांगते हैं तो उनका टिकट काट दिया जाता है इसके बाद भी सैनी बिरादरी का वोट एकजुट होकर भाजपा को जाता है मगर फिर भी भाजपा पार्टी ने टिकट नहीं दिया । इस बात से खिन्न होकर सैनी बिरादरी के लोगों ने आजाद उम्मीदवार भगवानदास सैनी को एकजुट होकर वोट दिया और नतीजा यह रहा भाजपा पार्टी के टिकट पर लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी चुनाव हार गए और चौथे नंबर रहे । मगर अब देखना यह है कि भजपा पार्टी टिकट किस को देती हैं जिला पंचायत चुनाव में भाजपा टिकट पर लम्बी लाइन लगी हुई मगर सैनी बिरादरी ने अपने प्रतियाशी को जिताने का संकल्प लिया है । सैनी समाज में भगवान दास सैनी एक मजबूत प्रतियाशी है वह लगातार कई सालों से जनता के बीच जाकर मेहनत कर रहे हैं । भगवानदास सैनी के पास सभी धर्मों जातियों के लोगों का वोट उनके पास है अबकी बार उनकी जीत पक्की मानी जा रही है और बस इंतजार है तो भाजपा के टिकट का है पार्टी हाईकमान किसको टिकट देती है यह तो वक्त बताइएगा भगवानदास सैनी लगातार अपने पक्ष में डोर टू डोर जाकर जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं वे एक मिलनसार व्यक्ति है उनकी हर समाज में अच्छी खासी पकड़ है उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ विकास कराना है उन्होंने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार सभी जाति धर्म के लोगों के साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया है सबका साथ सबका विकास योगी जी ने कराया है और आज भाजपा के शासनकाल पर सभी धर्मों के लोग खुशहाल नजर आ रहे हैं सभी जिला पंचायत सीटों पर भाजपा का प्रत्याशी जीतेगा । मौके पर रामचरण सैनी सुरेश कुमार सैनी रविंद्र कुमार सैनी मोहित दिवाकर अतुल सैनी आकाश सैनी विजेंद्र सैनी राम सैनी राम भजन शेर सिंह सैकड़ों सैनी समाज के लोग मौजूद थे

Leave a Comment