भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के धरने से खुली प्रशासन की नींद, किया गया आजाद हॉस्पिटल सील।

Spread the love

रिर्पोट रक्षक राजपूत

बिजनौर (परिपाटी न्यूज)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार गोयल की हठधर्मिता और भ्रष्टाचार व नजीबाबाद के नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा के द्वारा अवैध संचालित हॉस्पिटलों, पैथोलॉजी लैब,अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों आदि से अवैध वसूली के विरोध को लेकर भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत का धरना मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बिजनौर के कार्यालय पर शुरू हो गया है।


नजीबाबाद के आजाद हॉस्पिटल के डाक्टरों की लापरवाही को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। लगभग 3 माह पहले नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ईसशोपुर की रहने वाली विमला पत्नी लवकुश का ऑपरेशन आजाद हॉस्पिटल नजीबाबाद में हुआ था। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में पट्टी छोड़ दी। यह महिला एक गरीब किसान की पत्नी है। उस गरीब किसान को अपनी ढेड़ बीघा जमीन बेचकर डॉक्टर की लापरवाही का दंड भुगतना पड़ा। उसे दोबारा ऑपरेशन कराना पड़ा।


जिले भर में बिना डिग्री धारक डॉक्टर अवैध संचालित हॉस्पिटलों,पैथोलॉजी लैब,अल्ट्रासाउंड सैंटर आदि खूब खोल रखे हैं। यह नोडल अधिकारियों के आशीर्वाद से चल रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत ने विभिन्न मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय पर शुक्रवार को धरना शुरू किया। जिला अध्यक्ष चौधरी रोहिताश सिंह,जिला प्रभारी चौधरी राजवीर सिंह,जितेंद्र हुड्डा,तिलक राम, अशोक कुमार,अनुदीप, रामोद कुमार आदि धरने में उपस्थित रहे। जब तक हॉस्पिटल पर कार्रवाई नहीं तब तक धरना मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां चलता रहा।


धरने का पूरा आसार हुआ और फलस्वरूप आजाद हॉस्पिटल को सील कर दिया गया।

Leave a Comment