प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक शर्मा आर्य का पुस्तक भेंट कर किया सम्मान ।

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। आर.एन.आई.इंटर कॉलेज भगवानपुर,हरिद्वार के प्रधानाचार्य, शिक्षाविद एवं हिंदी साहित्यकार डॉ अशोक शर्मा आर्य के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी,युवा साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ रजनीश सैनी के द्वारा पटके और लिखित पुस्तक सच्चे देशभक्त भेंट कर सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्य डॉ आर्य के कार्यकाल में शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उनके निर्देशानुसार एवं कार्यों के अनुरूप बालक और

बालिकाएं उन्नति की ओर अग्रसर होकर विद्यालय और शिक्षकों का नाम रोशन कर रहे हैं।उन्होंने युवा साहित्यकार के रूप में देश की उन महान विभूतियां के जीवन एवं उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों का बहुत ही सुंदर विवरण कर प्रकाशित किए जाने पर डॉ रजनीश सैनी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में कॉलेज की ओर से राजीव सैनी, राजेश आर्य, आलोक कंडवाल,ऋषिपाल सैनी, सचिन सैनी, आशीष शर्मा, मोहित सैनी, मांगेराम आदि उपस्थित रहे।