रिपोर्ट अमिताभ सागर
संभल (परिपाटी न्यूज)। महिला शक्ति संगठन की एक मासिक बैठक का आयोजन पीलेखदाने स्थित तेजराम कोठी में गायत्री आर्य के आवास पर किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन रख कर आत्मा कीशांति की प्रार्थना की । और आगामी कार्यक्रम तीज उत्सव की तारीख का ऐलान ओर प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार की गई।गुरुवार को सराय तरीन स्थित तेजराम कोठी पर महिला शक्ति संगठन की वार्षिक बैठक का आयोजन संगठन की सदस्य गायत्री आर्य के आवास पर हुआ, संगठन की महिलाएं इस बैठक में शामिल हुई जिसमें आगामी त्यौहार तीज उत्सव के प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार की गई और 4 अगस्त को हयात नगर के जर्मनी वाले मंदिर पर प्रोग्राम करने की तारीख रखी गई इतना ही नहीं संगठन की अध्यक्ष दीपा वार्ष्णेय ने कहां की हरियाली तीज
उत्सव महिलाओं का त्यौहार है इस दिन महिलाएं सोलह सिंगार और अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं साथ ही सभी महिलाओं को हरे रंग की साड़ी पहनकर आने को कहा इतना ही नहीं उन्होंने कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम और तीज उत्सव के खेलों को लेकर भी रूपरेखा तैयार की बैठक के अंत में समिति की मेंबर सोनिया वार्ष्णेय के पति बबलू वार्ष्णेय का पिछले दिनों स्वर्गवास हो गया था जिसमें आज संगठन की सभी महिलाओं ने उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर प्रार्थना की।दीपा, नीलम ,मधु,नेहा, वर्षा,माधुरी,दीप्ति, कल्पना,प्रीति, निशि, पुष्पा, रिचा,कविता, साधना,अंजना, गायत्री,संतोष, रेखा आदि महिलाऐं मौजूद रहीं।