महिला पुलिसकर्मियों ने भोले का नगदी भरा पर्स लौटाया, भोला खुश

Spread the love

रिपोर्ट –सूरज कुमार

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। चंडी चौक पर ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मी HC पम्मी व कांस्टेबल प्रियंका (40 PAC) को एक पर्स मिला जिसमें ₹ 4500 नगद व जरूरी कागजात थे। काफी कोशिशों के बाद भी जब पर्स का दावेदार नहीं मिला तो उक्त पर्स को चंडी पुलिस चौकी में जमा किया गया। फिर पुलिस द्वारा मेहनत की

गई और पर्स में मिले कागजातों के आधार पर किसी तरह से भोले का नंबर प्राप्त किया गया और भोले राहुल पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम रोहनात भिवानी हरियाणा को ट्रैफिक कांस्टेबल शशि रावत के माध्यम से चौकी बुलाकर पर्स भोले के सुपुर्द किया गया।