एसपी कालेज में किया गया पौधारोपण

Spread the love

रिपोर्ट- एसपी तंवर

तिगरी, चांदपुर ( परिपाटी न्यूज़) । भारत सरकार द्वारा देश भर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम को गति देने के विद्यालयों और महाविद्यालयों के पढ़ने वाले छात्र/ छात्राओं को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है। पौधारोपण के लिए जिले में एक समीति का गठन किया गया है जिसके द्वारा विद्यालयों और महाविद्यालयों को पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है। आपको बतादे जनपद बिजनौर की तहसील चांदपुर की ग्राम पंचायत अकबरपुर तिगरी में स्थित एसपी कालेज में आज 20 जुलाई शनिवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । बतादे कि एसपी कालेज में अमरूद, यूकोलिप्टिस के साथ साथ अन्य छायादार तथा फलदार वृक्षों का पौधारोपण महाविद्यालय की निजी भूमि में किया गया। पौधारोपण के कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा

कार्यक्रम को सफल बनाया। महाविद्यालय के प्रबंधक राहुल बंसल ने कहा कि हमें व्यक्तिगत रूप से भी एक व्यक्ति को हर वर्ष एक पौधा लगाकर उसे पालने का लक्ष्य लेना चाहिए यदि एक व्यक्ति प्रत्येक वर्ष एक पौधा लगाने का लक्ष्य लेगा तो अपने जीवनकाल में वो व्यक्ति काफी संख्या में पौधों को लगायेगा तथा उनका रखरखाव और पालन पोषण करेगा जिससे देश में असमय बढ़ने वाले असामान्य तापमान से भी छुटकारा मिलेगा। महाविद्यालय में हुए पौधारोपण के कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ जिनमें राजेन्द्र पाल सिंह, कपिल शर्मा, जितेंद्र कुमार, सुम्बुल , संगीता सैनी, गरिमा शर्मा,लालू प्रसाद,विपिन कुमार, नमन कौशिक, इंतिबा अनीस, सुहाना फिरोज और शबनम परवीन का विशेष सहयोग रहा।