रिपोर्ट अमिताभ सागर
संभल (परिपाटी न्यूज)। भारतीय किसान यूनियन असली का धरना खिरनी बिजली घर पर किसानों की बिजली संबंधी विभिन्न समस्याओं को लेकर एक धरना आयोजित किया गया जिसमें उप जिलाधिकारी संभल एसडीओ व जे ई आदि अधिकारी किसानों के बीच पहुंचे जिन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना। उप
जिलाधिकारी संभल ने रोस्टिंग जर्जर लाइनें व खंभे आदि की समस्याओं को जल्दी सुलझाने का आश्वासन दिया जिस पर धरने को समाप्त कर दिया गया। धरने में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव चौधरी संजीव गांधी जयवीर सिंह यादव कुमार पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।