रिपोर्ट , इरफान अंसारी
बिजनौर( परिपाटी न्यूज़) धामपुर में एक बड़ा मामला सामने आया है जी हां आपको बताते चले स्कूल से घर आ रहे हैं 10 साल के बच्चे का हुआ किडनैप परिवार में मचा कोहराम एसपी अभिषेक झा मौके पर पहुंचे नाले के पास पड़ा मिला बच्चे का जूता जिसे देख पुलिस विभाग मे भी मचा हड़कंप।दरअसल आपको बता दे की यह दिल दहला देने वाली घटना थाना धामपुर क्षेत्र के गांव मीमला की बताई जा रही है। गांव के ही रहने वाले आशुतोष चौहान का 11 साल का बेटा शशांक चौहान धामपुर के शिखर शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 5 का छात्र है। शशांक चौहान के पिता आशुतोष चौहान ने बताया कि उसका बेटा स्कूल वैन से रोजाना
घर वापस आता है।और आज भी स्कूल की वैन स्कूल से चार बच्चो को लेकर घर छोड़ने के लिए निकली थी रोज़ाना की तरह स्कूल के ड्राइवर ने गांव में परचून की दुकान के पास करीब ढाई बजे चारो बच्चो को उतार दिया था जिनमें तीन बच्चे अपने घर चले गए जबकि शशांक घर नहीं पहुंचा।आरोप हे की उसको किसी ने किडनैप कर लिया वही परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।बच्चे के किडनैप होने की खबर से पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया मामला बड़ा होने की वजह से एसपी अभिषेक झा मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे चेक करवाए वही कुछ ही दूरी पर नाले के पास बच्चे का एक जूता पड़ा मिला जिसे देख परिवार वालों मे कोहराम मच गया वही एक्टिव मोड में आई पुलिस बच्चे को सकुशल बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।