वी के क्रिकेट अकादमी नहटौर की जीत में चमके दिव्यांश

Spread the love

रिपोर्ट- एसपी तंवर

बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़)। क्रिकेट भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में लोकप्रिय खेल है जिसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता का कारण है भारत का विश्व स्तर पर लगातार बढ़िया प्रदर्शन करना। क्रिकेट की इसी बढ़ती लोकप्रियता के चलते भारत में क्रिकेट को बहुत निम्न स्तर से महत्व दिया जाने लगा है जिसके कारण खिलाड़ियों को परिपक्व और जुझारू बनाने के लिए साथ ही उन्हें मैच को गम्भीर परिस्थितियों से जीतने की ट्रेनिंग आदि सभी कम उम्र से ही दी जाती है । भारत के सभी छोटे बड़े

शहरों में तमाम क्रिकेट ग्राउण्ड और कोच इस काम को करने में लगे हुए हैं। 17 जुलाई बुधवार को श्री रघुनाथा स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा डी डी पी एस स्कूल बिजनौर में एक रुटीन अभ्यास मैच का आयोजन किया गया।जिसमें टॉस जीतकर डी डी पी एस क्रिकेट अकादमी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वी के इंटरनेशनल क्रिकेट अकादमी नहटौर की ओर से दिव्यांश ठाकरान ने 97 रुद्र प्रताप ने 34 और सार्थक कुमार राणा ने 30 रन का योगदान दिया ।वी के की टीम ने 30 ओवर में 236 रन का बढ़िया स्कोर बनाया । डी डी पी एस की ओर से आदि सीमार , राजवंश चौधरी , रुद्र प्रताप सिंह ने एक -एक , शिवांश ने दो और पुनीत कुमार ने तीन विकेट निकाले । बाद में बल्लेबाजी करते हुए डी डी पी एस की टीम वी के अकादमी की शानदार गेंदबाजी के सामने 146 रन पर आल आउट हो गयी और 90 रन से मैच हार गई । उनकी ओर से राजवंश चौधरी ने 22 नैतिक राजपूत ने 15 शिवांश ने 18 और पुनीत कुमार ने 57 रन बनाए । वी के की ओर से सार्थक कुमार राणा ने 3,दिव्यांश ने 3 ,आमिर खान ,देव, सीमार ,रुद्र प्रताप और परीक्षित ने एक-एक विकेट प्राप्त किया । प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिव्यांश ठाकरान को उनकी 97 रनों की शानदार पारी के लिए दिया गया । मैच का संचालन परोपकार सिंह द्वारा किया गया।