चांदपुर क्षेत्र में सौहार्द के बीच मना त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम

Spread the love

रिपोर्ट अजमल अंसारी

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)चांदपुर , ब्लॉक जलीलपुर क्षेत्र में आज
हजरत ईमाम हुसैन की शहादत की याद में
मुस्लिम समुदाय द्वारा मनायें जाने वाला मुहर्रम शांति, सौहार्द व भाईचारे के बीच बुधवार को मनाया गया , इस मौके पर कमालपुर के मुख्य चौराहे पर जलीलपुर, रवाना खानपुर कमालपुर , सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए ताजिया व अलम का प्रदर्शन किया गया।


मुहर्रम जुलूस में इस्लाम धर्मावलंबियों के साथ साथ विभिन्न धर्म के लोग भी शामिल हुए। तलवार, भाला, गड़ासा, लाठी सहित आग से कई करतब दिखाए। कहा जाता है कि हजरत इमाम हुसैन अपने परिवार के साथ कर्बला के मैदान में शहीद हो गए थे। लेकिन बातील के आगे अपने सर नहीं झुकाया था। इस्लाम को मानने वाले लोग हजरत हुसैन के याद में जुलूस के साथ मैदान-ए-जंग का दृश्य बड़े ही आकर्षक और अनोखे अंदाज में पेश किया गया।


वहीं जंगी दस्तों द्वारा लाठी, तलवार बाज़ी, फरसा आदि का करतब भी दिखाया गया। इस मौके पर खानपुर कमालपुर में मेले का भी आयोजन किया गया मेले में उपस्थित लोगों ने खेल तमाशे के जौहर व करतब का आनन्द उठाया इस मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा

Leave a Comment