पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान के अन्तर्गत पीपल वृक्ष के पौधों का किया रोपण

Spread the love

रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा/परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर

चांदपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज)। पावन श्री विष्णु धाम मंदिर व आश्रम मौहल्ला गोकुल नगर चांदपुर पर अपने कुछ शिष्य बन्धुओं के साथ पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान के अन्तर्गत पीपल वृक्ष की पौध का रोपण किया गया है ताकि पीपल वृक्ष की छाया से और उसकी ऑक्सीजन से सभी लोगों को छाया एवं पर्यावरण में सुधार करने हेतु ताकि सभी जनता को लाभ मिले पीपल वृक्ष के पौधों को रोपा गया है। बताया जाता है और घर तो मेरी पीपल वृक्ष के गुना का वर्णन किया गया है की पीपल सब वर्षों का राजा है तथा पीपल के पौधे को विष्णु भगवान का रूप माना गया है यही एक ऐसा वृक्ष है।

जो 24 घंटे जनमानस को आक्सीजन प्रदान करता है इसीलिए आश्रम के बाहर आश्रम के अंदर के पौधों का रोपण किया गया है मंदिर के महंत पंडित रविंद्र भारद्वाज संघर्षी महाराज दिव्या श्री राम कथा व्यास एवं श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता इस अवसर पर जय सिंह सैनी, बजरंगी, भारतीय ब्राह्मण सभा चांदपुर के अध्यक्ष कश्मीर फौजी पंडित अंकित भारद्वाज अर्जुन सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Comment