रिपोर्ट -अभिषेक पाण्डेय
लखीमपुर (परिपाटी न्यूज )भीरा थाना बिजुआ के अंतर्गत ग्राम बसतौला में महंत महेश दास की हत्या में पूरे दिन।छेत्र के हिंन्दू संगठनों ने आंदोलन किया विश्व हिंदू परिषद के आचार्य संजय मिश्रा वा विपिन मिश्रा के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद लोग सांत हुए लोगो ने अपराधियों की गिरफ्तारी तथा हत्या का मुकदमा
लिखने की मांग करते हुए दरोगा चेतन चौहान को हटाने की मांग की मांग को उच्चाधिकारियों के मानने के बाद धरना समाप्त हुआ और लोगो ने संत महेश दास को भूमि समाधि दी । वही पुलिस अधीक्षक द्वारा भेजे गए निरीक्षक शिवाजी दुबे , मनीष पाठक और अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मिश्रा उपस्थित रहे हजारों लोगो ने नाम आंखों से विदाई दी । घटना में पुलिस की उदासीनता रही।