रूट्स स्कूल में मैंगो डे मनाया गया

Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपूर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)रूट्स इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक 13 जुलाई को मैंगो डे स्कूल की प्री प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों के द्वारा मनाया गया !
कक्षा नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ आज मैंगो – डे को मनाया।
प्रमुख विद्यार्थियों ने आम पर आधारित अपनी अपनी कविताएं सुनाई तथा आम के परिधान में खुद को

सजाकर प्रस्तुत किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शेखर अवस्थी ने फलों के राजा आम की विशेषताएं बताते हुए कहा कि पूरे भारत में लगभग 1500 प्रजातियों के आम उत्पन्न होते हैं ।विद्यालय की काउंसलर ममता अवस्थी ने सभी नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों का उनकी सुंदर प्रस्तुति पर उत्साहवर्धन किया।


इस कार्यक्रम के बाद समस्त प्री प्राइमरी विंग के विद्यार्थियो ने अपनीं अध्यपिकाओं के साथ मैंगो पार्टी का आनंद लिया। कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर सोनिका चौधरी के साथ नेहा शर्मा, काजल चौधरी, गुरजीत कौर, रीता सिंह, प्रेरणा शर्मा ,रानु,कुमारी ,गुलफ्शा आदि ने सहयोग किया।
कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर प्रियंका यादव ने किया

Leave a Comment