मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन

Spread the love

निशांत कर्णवाल ने माल्यार्पण कर विधायक ओम कुमार का स्वागत किया

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपूर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) केन्द्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा द्वारा मतदाताओं से संवाद व अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नगर के परी गार्डन में आयोजित मतदाता अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बॉबी ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नहटौर विधानसभा के विधायक ओम कुमार रहे। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित के साथ की गई। मुख्य अतिथि विधायक ओम कुमार ने कहा कि मतदाता भाग्य विधाता है। भाजपा ने हमेशा जनादेश का सम्मान किया है।

विपक्ष को ये समझना चाहिए की भाजपा पर यदि जनता का विश्वास न होता तो तीसरी बार नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री न बनते।विपक्ष ने जनता को बहकाया है। अगर मेरे भोले भाले मतदाता बहकावे में न आते तो हम नया इतिहास बनाते। उन्होंने कहा कि विधानसभा में कार्यकर्ताओं ने 2022 में भी ऐतिहासिक जीत देकर अपना विश्वास भाजपा सरकार की कार्यशैली पर दिखाया था और

2024 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने मोदी की गारंटी पर विश्वास दिखाया हे । केन्द्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना कार्यकर्ताओं की जीत को दर्शाता है। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने 44 डिग्री के तापमान में भी अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी। मंचासीन जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह (बॉबी) विधायक ओम कुमार, नगर पालिका परिषद चेयरमैन डॉ० एम० पी० सिंह, डी० सी० एफ० चेयरमैन पुष्पेन्द्र शेखावत, उमेश कर्णवाल, मंडल अध्यक्ष निशांत कर्णवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख देशबंधु , पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी,मोरना मंडल अध्यक्ष राजीव त्यागी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान रालोद नेता चौधरी अजयवीर सिंह एड०, प्रणय मनु गुप्ता, सत्यवीर चौहान, सुरेश कुमार सैनी, मदनपाल सिंह सैनी, मुकुल गुप्ता, सरदार हरविंदर सिंह जौहरी, सरदार हरभजन सिंह अमन,सरदार जीवन सिंह लोहिया, अंकित जोशी, सभासद अरविंद कुमार, दिनेश कुमार, कैलाश सिंह, अशोक चौधरी, मौलाना गुलाम नबी, हेमराज सिंह, जितेंद्र चौहान, राजीव जोशी, अर्जुन गिरी, पंडित नरेंद्र गोस्वामी, सुनील त्यागी, सुमित शर्मा डॉ० शीला राणा, कमलेश प्रजापति सरौता सिसोदिया, सहित सैकड़ों मतदाता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री नरेश भाटी ने किया।

Leave a Comment