
रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार तोमर
नूरपुर बिजनौर (पीपीएन) जिला पंचायत प्रत्याशी इमरान भैया ने बिजनौर से आते समय रास्ते में हुए एक्सीडेंट में तीन घायल को को अस्पताल पहुंचाया जिन में एक युवक की हालत ज्यादा गंभीर थी और दो घायल इमरान भैया ने दरियादिली दिखाते हुए अपनी गाड़ी को रोक कर घायलों को अपनी गाड़ी से नूरपुर लेकर आए उसके बाद में उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद उनका इलाज कराया और तब तक उनकी हालत में सुधार हुआ तब तक वहीं पर जमे रहे उनकी हालत में सुधार होने के बाद ही वह वापस आए उनका साथ डॉक्टर सरफराज सिद्दीकी अमजद सिद्दीकी अकबर मुनीमजी भी साथ रहे उन्होंने भी घायलों की भरपूर मदद की और इमरान भैया हमेशा गरीबों की मदद करते हैं और सब के दुख दर्द में काम आते हैं कभी भी किसी को कोई भी जरूरत होती है तो उनके साथ खड़े दिखाई देते हैं इमरान भैया का चुनाव में आने का मकसद ही गरीबों की मदद करना है वह हमेशा गरीबों और हिंदू मुसलमानो लिए तत्पर रहते हैं आज उनके चुनाव में सभी वर्गों का साथ है हिंदू मुस्लिम सब एक साथ आकर के उनके साथ खड़े हुए हैं और उनके चुनाव जीतने की प्रार्थना कर रहे हैं जिससे कि हर गरीब वर्ग के काम आए सभी वर्गों के लोगों ने इमरान भैया को जिताने के लिए भरोसा जताया है और साथ देने के लिए भी हर समय तत्पर हैं जिससे कि उनके दुख दर्द में काम आते रहे