अमन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के युवाओं ने ठंडा शरबत बाटकर दिया इंसानियत का संदेश

Spread the love

रिपोर्ट -ऋषिपाल सिंह/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया बिजनौर

कोतवाली(बिजनौर)परिपाटी न्यूज़-कोतवाली देहात क्षेत्र में अमन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से ग्राम पंचायत पित्तानेहडी जिया के कार्यकर्ताओं ने युवाओं ने राहगीरों को गर्मी में शरबत पिलाने का नेक काम किया अमन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की शाखा निशुल्क फल के जूस का वितरण कर भीषण गर्मी से राहगीरों को कुछ हद तक राहत देने का सरहनी कार्य किया राहगीरों को रोक-रो कर मीठा शरबत व ठंडा पानी का निशुल्क वितरण कर इंसानियत का संदेश दिया अमन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जमील अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों भर कार्यकर्ताओं ने राहगीरों की खूब सेवा की उन्होंने न केवल आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा पानी का वितरण किया

बल्कि मीठे शरबत व फल का जूस भी देकर क्षेत्र वासियों से खूब वाहवाही लूटी अध्यक्ष जमील अंसारी ने बताया उनकी यह कोशिश बेहद मामूली सी है जो आगे भी जारी रहेगी इस मौके पर मौजूद रहे अमन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जमील अंसारी,मो इसराईल, मो इरशाद अंसारी, नजाकत हुसैन,जमील अहमद (स्यालुनगला) अब्बू भाई (पनवेल), आसिफ सलमानी,मुजाहिद अंसारी,राशिद हुसैन,सफीक सलमानी,तनवीर अंसारी (अलीनगर) सरफराज अंसारी आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Comment