रिपोर्ट -हरिओम सिंह/परिपाटी न्यूज मीडिया लखीमपुर
लखीमपुर खीरी(परिपाटी न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मितौली महोदय के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 26.06.2024 को थाना मितौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 218/2024 धारा 379 भादवि का सफल अनावरण करते हुए शिवाला तिराहा से 05 नफर अभियुक्तों 1-अभिषेक वर्मा उर्फ पुस्सू पुत्र त्रिभुवनलाल, 2-अंकित उर्फ दुर्गेश पुत्र रामसागर, नि0 ग्राम रुखिया थाना खीरी, 3- शौकीन पुत्र कुन्दू नि0 ग्राम बघौली थाना खरखौदा जिला मेरठ व 4- दीपेश पुत्र मनोहर, नि0 ग्राम सेउढ़ा थाना को0 सदर खीरी,5- दिलीप पुत्र मुरली नि0 ग्राम सिसौना थाना को0 सदर खीरी को 46 अदद टावर की बैट्री व 14 किग्रा0 कापर का तार छिला हुआ, सोलर प्लान्ट की केविल से निकाला हुआ व लगभग 400 मीटर तार एल्यूमीनियम रैकून कन्डक्टर, 20 मी0 XLP-70MM केविल,XLP-400MM केबिल के 05 टुकड़े लम्बाई करीब 07 मी0, फीड़र केबिल टावर लगभग 12 मी0 तथा एक अदद तार कटर, दो अदद ग्लैण्डर मशीन एक अदद छोटी व एक अदद बड़ी व पिकप न0 यू0पी0 14 एफटी0 6517 तथा डिजायर यू0पी0 14 डी0ई0 4181 के साथ गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करके अभियुक्तों का चालान मा० न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण1-अभिषेक वर्मा उर्फ पुस्सू पुत्र त्रिभुवनलाल नि0 ग्राम रुखिया थाना खीरी2-अंकित उर्फ दुर्गेश पुत्र रामसागर नि0 ग्राम रुखिया थाना खीरी3-शौकीन पुत्र कुन्दू नि0 ग्राम बघौली थाना खरखौदा जिला मेरठ4-दीपेश पुत्र मनोहर, नि0 गण ग्राम सेउढ़ा थाना को0 सदर खीरी5-दिलीप पुत्र मुरली नि0 गण ग्राम सिसौना थाना को0 सदर खीरीआपराधिक इतिहास¬-1-मु0अ0सं0 85/24 धारा 380/411 भादवि थाना मितौली,खीरी2-मु0अ0सं0 218/24 धारा 379/411/413/414 भादवि0 थाना मितौली,खीरी3-मु0अ0सं0 204/24 धारा 379/411 भादवि0 थाना नीमगांव,खीरी4-मु0अ0सं0 24/18 धारा 138 विद्युत अधि0 थाना खरखौंदा,मेरठ5-मु0अ0सं0 300/21 धारा 302 भादवि0 थाना खरखौंदा, मेरठ6-मु0अ0सं0 1382/22 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना को0 सदर,खीरी7-मु0अ0सं0 200/23 धारा 147/148/149/323/341/342/506 भादवि0 थाना को0 सदर,खीरी बनाम अभिषेक वर्मा उर्फ पुस्सू8- मु0अ0सं0 223/23 धारा 394/411 भादवि0 थाना खीरी,खीरी बनाम अंकित उर्फ दुर्गेश9-मु0अ0सं0 373/21 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना खीरी,खीरी बनाम अंकित उर्फ दुर्गेश10-मु0अ0सं0 759/21 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना को0संदर,खीरी बनाम दिलीपबरामदगी का विवरणः-1- 46 अदद टावर की बैट्री2-14 किग्रा0 कापर का तार छिला हुआ,सोलर प्लान्ट की केविल से निकाला हुआ3- लगभग 400 मीटर तार एल्यूमीनियम रैकून कन्डक्टर,4- 20 मी0 XLP-70MM केविल,5-XLP-400MM केबिल के 05 टुकड़े लम्बाई करीब 07 मी0,6-फीड़र केबिल टावर लगभग 12 मी07-एक अदद तार कटर,8-अदद ग्लैण्डर मशीन छोटी9-एक अदद बड़ी मशीन ग्लैण्डर10- पिकप न0 यू0पी0 14 एफटी0 651711- डिजायर यू0पी0 14 डी0ई0 4181गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-1-उ0नि0 परितोष पाण्डेय थाना मितौली2-उ0नि0 शिवकुमार थाना मितौली3-हे0का0 रमाशंकर थाना मितौली4-का0 परवीन बाबी थाना मितौली5-का0 जसपाल थाना मितौली