शाम होते ही रेस्टोरेंट बन जाते हैं मधुशालारोज होते हैं शराबियों व होटल वालों में झगड़े, जिम्मेदार कौन?

Spread the love

रिपोर्ट/ रक्षक राजपूत

मंडावर(परिपाटी न्यूज) ।शराब के ठेकों के बराबर में खुले नॉनवेज होटल शाम होते ही वियर बार बन कर शराबियों को खाने-पीने के साथ ही खूब खुलकर शराब परोसते हैं।
बस स्टैंड के समीप देशी और अँग्रेजी शराब के ठेके हैं, इनके बराबर में ही रेस्टोरेंट भी खुले है जिन पर सुबह से शराबियों के पीने का सिलसिला शुरू होता है। जैसे जैसे शाम आती हैं वैसे वैसे शराबियों का जमघट बढ़ जाता हैं हालत ये है कि नॉनवेज होटल शराबियों की जेबों पर जमकर डंका डालते हैं कोई शराबी यदि बराबर के ठेके से शराब मंगवाता तो दस बीस रुपये झटक लिए जाते हैं।

होटल मालिकों के खाने और शराब में सुबह से शाम तक अच्छे खासे नोट कम जाते हैं कभी कभी तो ज्यादा लूट खसोट को लेकर शराबियों और होटल वालों में मारपीट तक हो जाती हैं, और नौबत पुलिस तक पहुच जाती है।आज शाम करिश्मा होटल पर हाथ धोने को लेकर शराबियों और होटल वालों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस बीच होटल वालों ने मिल कर शराबियों को खूब मारा। पीटने वालों से किसी ने 112 नंबर पर काल कर दी, इससे पहले कि 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंचती होटल वालो ने कस्बे के सिपाहियों को मौके पर बुला लिया। स्थानीय पुलिस ने एक पक्ष के चार लोगों को थाने ले गई और बाद में 112 नंबर की पुलिस होटल मालिक सहित तीन लोगों को थाने ले गई. रेस्टोरेंट पर खाना खाने वाले ग्राम फजलपुर के रहने वाले हैं और रेस्टोरेंट वाले मन्डावर निवासी हैं।

Leave a Comment