विशाल भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या मे पहुंचे श्रद्धालु

Spread the love

रिपोर्ट/जितेंद्र कुमार (परिपाटी न्यूज़)

नूरपुर’ बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)नूरपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम किरतपुर के जंगलों में स्थित प्राचीन शिव मंदिर जोकि बड्डी वाले महाराज के स्थान से प्रसिद्ध है।हर वर्ष ज्येष्ठ मास की पूर्णमासी पर यहां एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है ।शुक्रवार को धर्म जागरण समिति किरतपुर ने समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से एक विशाल भंडारे का आयोजन कराया । जिसमे भंडारे से पूर्व अखंड रामायण का पाठ पंडित गीतेश कुमार शर्मा ने विधि- विधान व मंत्रो उच्चारण से मंदिर परिसर पर

कराया । धर्म जागरण समिति के अध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया इसमें लगभग दस गांव के श्रद्धालु व बड़ी संख्या में साधु -संत भंडारे में पधारे और और भंडारे में आए भक्तों को आशीर्वाद दिया ।कार्यक्रम में धर्म जागरण मंदिर समिति किरतपुर के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। भंडारे में बजुर्ग महिलाएं व बच्चे आसपास के गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रैक्टर ,बैलगाड़ी

मोटरसाइकिल तथा कुछ लोग पैदल ही भंडारे में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा बड्डी वाले महाराज के जय कारे लगाएं भंडारे में मंदिर समिति के महासचिव लोकेश कुमार अंकित कुमार, महेश कुमार डॉ हर्षबर्धन सिंह दीवान सिंह, परवेंद्र सिंह, मदन सिंह टिंकू चौधरी योगेंद्र प्रताप सिंह प्रेम सिंह , कामेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे

Leave a Comment