रिपोर्ट- अजीत सिंह कालरा/परिपाटी न्यूज़ मीडिया हरिद्वार
हरिद्वार(परिपाटी न्यूज़)। सिडकुल स्थित दीपगंगा अपार्टमेंट्स में “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” कल प्रातः 21 जून को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गंगा शाखा तथा राष्ट्रीय सेविका समिति के तत्वावधान में मनाया गया जिसके अंतर्गत योगाचार्य मोहन पाण्डेय ने निवासियों को एक घंटा सरल योगासन व प्राणायाम कराए तथा सूर्य नमस्कार कराया व कार्यक्रम की तैयारियां संघ की गंगा शाखा के पदाधिकारियों नरेंद्र चौधरी, श्री राधेश्याम उपाध्याय व श्री चंद्रमुकुट तोमर आदि ने कीं जिसके अंतर्गत मंच सजाया गया व योग साधकों के लिए दरी बिछाने की व्यवस्था की गई व लाउडस्पीकर भी लगाया गया।
कार्यक्रम में पुरुषों व महिलाओं के साथ साथ वृद्धजनों तथा बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। योगाचार्य मोहन पाण्डेय ने योग व प्राणायाम के लाभ बताने के साथ साथ खानपान व दिनचर्या को सही रखने संबंधी उपयोगी जानकारियां भी प्रदान कीं।
इसके उपरांत नवजीत कौर (सिमरन) ने मंच संभाला तथा
“द आर्ट ऑफ लिविंग” से जुड़ीं शालिनी ने सरल ध्यान क्रियाएं करवाईं। कार्यक्रम के उपरांत सभी को फल, शीतल पेय व बिस्कुट वितरित किए गए।