रिपोर्ट- अमिताभ सागर/ परिपाटी न्यूज मीडिया संभल
सम्भल(परिपाटी न्यूज़)। जनपद संभल के श्री कल्कि धाम एचौड़ा कंबोह में ज्ञानेश कुमार चुनाव आयुक्त भारत ने दौरा किया उन्होने श्री कल्कि धाम पहुंच कर श्री कल्कि धाम निर्माण गर्भ ग्रह पर परिवार सहित पहुंचकर पुष्प अर्पित किए और श्री कल्कि धाम में माथा टेक कर अपनी श्रद्धा व्यक्ति की और उन्होने श्री कल्कि धाम की बहुत प्रशंसा की।
मौके पर उपस्थित संभल एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी, तहसीलदार दीपक कुमार चौधरी, खंड विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा,असमोली सीओ संतोष कुमार ,थाना प्रभारी एचौड़ा कंबोह रेणुका सिंह,स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस के साथ ब डॉक्टर हेमेंद्र कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी मनोटा ब्लॉक अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।