विश्व पर्यावरण के अवसर आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता के साथ पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया

Spread the love

रिपोर्ट- एसपी तंवर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया चांदपुर

तिगरी, चांदपुर ( परिपाटी न्यूज़) । विश्व पर्यावरण दिवस को विश्व भर ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम तो किया ही साथ ही पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये। दुनिया भर के तमाम देशो के साथ साथ भारत के भी लगभग सभी राज्यों के विभिन्न शहरों में भी पर्यावरण दिवस को पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सभी सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों ने भी विभिन्न तरह के कार्यक्रम और प्रतियोगिताएँ आयोजित की। प्रतियोगिताओं की इस श्रेणी में उत्तर प्रदेश के बिजनौर की तहसील चांदपुर के गांव तिगरी में स्थित एसपी कालेज में भी विश्व पर्यावरण दिवस पर 3 जून को एक आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करना था।

प्रतियोगिता में एसपी कालेज के विभिन्न छात्र/ छात्राओं के अतिरिक्त बाहर के भी विभिन्न कालेज के छात्र/ छात्राओं के साथ- साथ अन्य प्रतिभागियों ने भी प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में आये फार्मेसी ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तुषार वशिष्ठ ने चार प्रतिभागियों नेहा त्रिपाठी, सुम्बुल, संगीता सैनी, तथा मरयम शकील को चुना तथा अन्य प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। एसपी कालेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया । एसपी कालेज में स्थित बागवानी में आज विभिन्न प्रजातियों के पौधों का पौधारोपण किया गया। मीडिया से बातचीत के दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक राहुल बंसल ने कहा कि आज के समय में जैसे तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी देखी जा रही है वो केवल पर्यावरणीय असंतुलन का ही परिणाम है। आगे राहुल बंसल ने कहा यदि हमने आज पौधारोपण करके उनकी देखभाल का काम नहीं किया तो आने वाली सभी पीढ़ियां पर्यावरणीय असंतुलन का शिकार होंगी। पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/ छात्राओं और अध्यापक/ अध्यापिकाओं को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के डायरेक्टर अर्पित बंसल ने कहा कि एक समय था जब 40 डिग्री सेल्सियस तापमान को भी सामान्य से अधिक माना जाता था लेकिन आज के समय में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पंहुचने के आसार लगातार बने रहते हैं, जो स्वास्थ्य को असामान्य करने में कोई कोर कसर नही छोड़ते हैं। आगे उन्होंने कहा कि हम आज स्वयं को तेज गर्मी से बचाने के लिए घरो और दफ्तरों में ए0सी0 तथा कूलर का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन जरा उनके बारे में सोचिए जो लोग खेतों में मजदूरी करते हैं, भवन निर्माण तथा अन्य जगहो पर दोपहर में भी भारी सामान उठाने का काम करते हैं। एक कार्यालय में बैठने वाले व्यक्ति को यदि ए0 सी0 या पंखा भी 10 मिनट चलता न मिले तो उसे श्वास लेने में भी दिक्कत होने लगती है लेकिन उन पशु- पक्षियों का सोचिए जिन्हें ये सब कभी नसीब ही नहीं होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ में कपिल शर्मा, राजेन्द्र पाल सिंह, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, आसिफ मंसूरी, योगेश कुमार, अशोक कुमार वर्मा, आकाश कुमार, पीयूष कुमार, अभिषेक अग्रवाल, संगीता सैनी, सुम्बुल, इंतिबा अनीस, मरयम शकील, गरिमा शर्मा, आदि के साथ सभी का सहयोग रहा।

Leave a Comment