बरसात से पहले खलिया के नाले की सफाई शुरू

Spread the love

रिपोर्ट/जितेंद्र कुमार (परिपाटी न्यूज़)

राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) राजा का ताजपुर में एक खालिया का नाला बीच बस्ती के से होकर गुजरता है ।जो एक छोर से दूसरे छोर तक जाता है ।उसके अंदर बहुत ज्यादा घास,होने व सिल्ट जमने से पूरा नाला ब्लॉक हो गया था ।जिससे की बरसात का पानी आगे ना जाकर के बस्ती के अंदर फैल जाता है और ग्रामीणों को बहुत ज्यादा समस्या होती है। पिछली

बरसात में लोगों के घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया था ।जिससे कई ग्राम वासियों ने प्राइमरी स्कूल में जाकर शरण ली थी ।इस समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान ने जेसीबी के द्वारा सफाई का कार्य चामुंडा देवी मंदिर से शुरू कराया है ।ग्राम प्रधान पति हाजी शमशाद अहमद फरीदी ने बताया कि यह कार्य चामुंडा देवी मंदिर से शुरू होकर के पूरे नल की सफाई होगी जो लास्ट में

सैनी धर्मशाला तक कराई जाएगी जिससे की बरसात का पानी आसानी से निकल सके और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। नाले को साफ करने में जेसीबी को लगभग 8 से 10 दिन का समय लगेगा ।और यह बहुत अच्छा कार्य है बरसात से पहले अगर नाले की सफाई हो जाएगी तो ग्रामीणों के घर में पानी नहीं भरेगा पिछली बरसात में भी ग्राम के कई मोहल्ले में बहुत ज्यादा पानी भर गया था और लोगों का निकलना ही बंद हो गया था ।उम्मीद है नाले की सफाई होने से ऐसी समस्या नहीं होगी

Leave a Comment