प्रकृति एवं जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए बिश्नोई समाज ने अपने प्राणों की आहुति दी ,ओमवीर सिंह बिश्नोई

Spread the love

रिपोर्ट, अमित कुमार ( परिपाटी न्यूज़)

कांठ, मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़)अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में सेवा, समर्पण, पखवाड़े के अंतर्गत विख्यात सन्त स्वामी चंद्र प्रकाश महाराज जी की तपो भूमि भू़ड़ टीवा मंदिर के परिसर में शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार ओमवीर सिंह बिश्नोई के द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया इस पुण्य कार्य की सराहना की तथा

पौधारोपण के विषय में बिश्नोई समाज का बहुत बड़ा योगदान बतायाl कहा कि प्रकृति एवं जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए बिश्नोई समाज ने अपने प्राणों की आहुति दी है उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्राणी को चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो सभी को प्रकृति के संरक्षण में एवं पौधारोपण में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। मनुष्य एवं जीव जंतुओं का संतुलन प्रकृति पर आधारित है तथा सभी जीव जंतुओं का जीवन भी प्रकृति पर निर्भर है इसलिए यह सबसे पुण्य कार्य माना गया है सभी जाति धर्म के संगठनों को अपने धार्मिक उत्सवों पर एवं पारिवारिक उत्सवों पर याददाश्त के लिए पौधारोपण करना चाहिए। डॉ अशोक चौहान ने कहा की वृक्षों एवं पौधों की परवरिश अपने परिवार के सदस्यों की तरह करनी चाहिए क्योंकि यह हमें जिंदगी देते हैं तनवीर आलम ने भी इस कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग किया। इस अवसर पर सुनील चौहान (सभापति मोढ़ी हजरतपुर,) अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की तहसील अध्यक्ष डॉक्टर अशोक चौहान, सर्वश्रेष्ठ चौहान, पीके सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment