रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) श्री राम संतोष गार्डन में बैसाखी पूर्णिमा के अवसर पर राणा सुपर टेच इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं स्कूटर शोरूम का उद्घाटन ।
मुरादाबाद रोड,ग्राम गोहावर स्थिति श्री राम सन्तोष गार्डन में बैसाखी पूर्णिमा पर पंडित राघवेंद्र मिश्रा ने हवन-पूजन कर राणा सुपर टेच इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं स्कूटर के शोरूम का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता इंजीनियर कविश राणा व उनकी धर्मपत्नी सुषमा राणा के करकमलों द्वारा किया गया।
शोरूम स्वामी अवनीश कुमार राणा ने बताया कि प्रदूषण व महंगाई को देखते हुए, आधुनिक मॉडल व गारंटी के साथ खरीदारों की सुविधाओं के लिए मात्र 25000/- जमा कर फाइनेंस की सुविधा के साथ उपलब्ध रहेगी। अब आने-जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी और समय की बचत भी होगी, आने वाले समय में सुपर टेच कंपनी अपडेट मॉडल भी लॉन्च करने जा रही है। इं० कवीश राणा द्वारा पूर्ण आहुति के उपरांत बताया कि क्षेत्र के विकास की प्रगति में एक अच्छा कदम है बच्चों को स्कूल आने-जाने में समय-धन-प्रदूषण की बचत होगी क्षेत्र में जो भी कार्य होता है इसका लाभ जनता को अवश्य मिलता है और इस शुभ कार्य के लिए मैं अवनीश कुमार राणा व उनकी धर्मपत्नी रुपरेखा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं उनका कार्य दिन दुगनी – रात चौगुनी प्रगति करें ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं। इस अवसर पर चंद्रशैन राणा, शैलेंद्र कुमार, यशपाल सिंह, फतेह सिंह, उत्तम कुमार, रणवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, कृष्ण पाल सिंह, मोहित कुमार, सचिन कुमार आदि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।