आगामी चार धाम यात्रा सीजन 2024 को लेकर हरिद्वार पुलिस ने कसी कमर टैक्सी /टूर एंड ट्रैवल्स ओनर /एसोसिएशन के साथ गोष्ठी का आयोजन

Spread the love

संवाददाता – रेनू शर्मा / परिपाटी न्यूज़

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। आगामी चार धाम यात्रा सीजन 2024 की तैयारी को लेकर एसपी परमेंद्र डोबाल द्वारा किए गए निर्देश पर आज दिनांक 3/5 /2024 को निरीक्षण यातायात सुशील रावत ए प्रभारी निरीक्षक सीपीयू हितेश कुमार द्वारा आगामी चार धाम यात्रा सीजन 2024 के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में दिनांक 9/5/2024 से प्रारंभ चार धाम यात्रा हेतु टैक्सी/टूर एंड ट्रेवल्स/ओनर एसोसिएशन के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में टैक्स/टूर एंड ट्रेवल्स ओनर/एसोसिएशन मालिकों को निर्देशित किया गया कि उनके वाहन चालकों का व्यक्तिगत सत्यापन चार धाम यात्रा से पूर्व अनिवार्य रूप से कराया जाए तथा चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों/पर्यटक से मधुर/मर्यादित एवं आत्मीयता का व्यवहार किया जाए

वाहन चालक वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार से नशीले पदार्थ का सेवन न करें वह यातायात नियमों का पालन करें वहां में रेट लिस्ट चश्मा करें तथा चार धाम यात्रा प्रारंभ होने से पूर्वी वाहन चालकों के स्वास्थ्य का उचित प्रशिक्षण कर कर ही वाहन चालकों को यात्रा हेतु भेजा जाए साथ ही एक यात्रा पूर्ण होने के बाद चालक को यह पर्याप्त विश्राम कराकर की दूसरी यात्रा हेतु रवाना किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सकेमौके पर टैक्सी/टूर एंड ट्रेवल्स ओनर/एसोसिएशन मालिकों द्वारा यात्रा संबंधी विभिन्न प्रकार की समस्याएं एक सवाल पूछे गए जिसका निरीक्षक जतायत व प्रभारी सीपीयू द्वारा संतोषजनक निराकरण किया गया उक्त गोष्ठी में टैक्सी /मक्सी के अध्यक्ष गिरीश भाटिया द्वारा ट्रेवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल तथा अन्य टैक्सी/ एसोसिएशन सदस्य संचालक/ मौजूद रहे।