रंगदारी न देने पर पीड़िता के फोटो वायरल किए

Spread the love

संवाददाता – अजमल अंसारी

चांदपुर (परिपाटी न्यूज़) जनपद बिजनौर के चांदपुर पुलिस ने फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर घूम रहा लवी तेवतिया उर्फ लोकेश को गिरफ्तार किया है लवी तेवतिया ने चांदपुर क्षेत्र की एक युति को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसका शोषण करता रहा और ब्लैकमेल भी कियादरअसल मामला जनपद बिजनौर के चांदपुर का है। चांदपुर पुलिस ने लवी तेवतिया उर्फ लोकेश पुत्र इंद्रपाल निवासी ग्राम खेड़ा सत्तू की नगलिया थाना खैर जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है। लवी तेवतिया फर्जी आर्मी का कार्ड बनाकर अपने आप को आर्मी का कैप्टन और अपने पिता को उत्तर प्रदेश पुलिस में

डीएसपी बताकर लड़की से दोस्ती की उसे अपने प्रेम जाल में फसाया और उसका शोषण करता रहा बड़े ही चालाकी से लवी तेवतिया ने लड़की के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो चोरी चुपके से बना लिए उसके बाद लड़की से पैसे की डिमांड की लड़की ने जैसे-तैसे डिमांड पूरी कर दी फिर से ल़वी तेवतिया ने दूसरी बार डिमांड रखी और पूरी न होने पर युवती के आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिए जिससे युवती ने चांदपुर थाने में तहरीर दी तहरीर मिलने पर कोतवाल राजेश कुमार बैंसला ने अपनी टीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन, सेना अधिकारी की वर्दी में फोटो, सेना आई कार्ड। कैप्टन कार्ड पुलिस ने बरामद किए ।