संत स्टीफन हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में लहराया परचम

Spread the love

रिपोर्ट-मुनेश चन्द शर्मा/ परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर।

चान्दपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज)। जिला बिजनौर के तहसील चांदपुर में संत स्टीफन हाई स्कूल चांदपुर। संत स्टीफन हाई स्कूल का यूपी बोर्ड 2024 का रिजल्ट प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 100% शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी में कक्षा 10 उत्तीर्ण पास की। जिसमें विद्यालय की छात्रा प्रियांशु पुत्री नरेश कुमार ने 600 में से 552 अंक प्राप्त कर 92% प्रतिशत प्रथम स्थान विद्यालय में प्राप्त किया। जबकि द्वितीय स्थान पर गरिमा पुत्री निपेंद्र कुमार ने 551 अंक प्राप्त कर 91.8% प्रतिशत किया तथा तीसरे स्थान पर अमन मलिक पुत्र सरफराज ने 549 अंक प्राप्त कर 91.5% प्राप्त किया।

हर्ष कुमारी पुत्री अनिल ने 552 अंक 90.3%, ज्योति कुमारी पुत्री महेंद्र सिंह पाल ने 539 अंक 89.8%, कशिश नाज़ पुत्री इसरार अहमद ने 539 अंक 89.8%, कनिष्का राठी पुत्री दीपक राठी ने 535 अंक 89.16%, हिमानी पुत्री राकेश कुमार ने 534 अंक 89%, मयंक कुमार पुत्र निरंकर सिंह ने 531 अंक 88.5%, अंशीका पुत्री सुनील कुमार ने 524 अंक 87.3%, खुशी परवीन पुत्री शाहिद हसन ने 517 अंक 86.16%, प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन किया।
विद्यालय के इन सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के प्रबंधक फादर शीजू जॉर्ज व प्रधानाचार्या सिस्टर तारा जी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यालय के प्रबंधक फादर शीजू जॉर्ज ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिन छात्र छात्राओं ने स्थान प्राप्त नहीं किया है ऐसे छात्र व ऐसी छात्राएं निराश ना हो और उत्तीर्ण छात्र छात्राओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते हुए एक अच्छा मुकाम हासिल करें। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर तारा जी ने अपने स्कूल के सभी स्टाफ को तथा छात्र छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।


Leave a Comment