रिपोर्ट,अमित कुमार ( परिपाटी न्यूज़)
कांठ ,मुरादाबाद ( परिपाटी न्यूज़)नगर पंचायत कांठ में काली माता के मंदिर से नवरात्रि के दसवीं पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बैंड बाजे एवं डीजे एवं सुंदर-सुंदर झांकियां के साथ भारी संख्या श्रद्धालु मौजूद रहे में यात्रा को नगर के काली माता के मंदिर से शुभारंभ कर हरिद्वार हाईवे से मेन मार्केट होते हुए न्यादरलाला का चौराहा से होते हुए नेता उपदेश का चौराहा, माननगर के साथ अन्य मोहल्ले में यात्रा को घुमाया गया जिस पर यात्रा के दौरान सबसे आगे देवी मां की पालकी के साथ-साथ प्रसाद का वितरण के साथ भक्ति गानों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए और सबसे
सुंदर यात्रा भगवान राम का भव्य दरबार लगा हुआ था जिसे सभी का मन मोह लिया यात्रा मे उपस्थित सभी कलाकारों ने अपने अपने हुनर दिखाते हुए श्रद्धालुओ का मन मोह लिया ,जानकारी से पता चला कि नगर पंचायत कांठ में स्थित प्राचीन काली माता के मंदिर पर जो भी मनोकामनाएं मांगी जाती है सभी के मनोकामनाएं पूरी होती है यहां पर हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्मो के लोग यहां कि आस्था से जुड़े हुए हैं काफी दूरदराज से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं और अपने-अपने मनोकामनाएं मांगते हैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दसवीं में माता जी की भाव शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में क्षेत्रवासियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।