रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर
चांदपुर बिजनौर ( परिपाटी न्यूज) जिला बिजनौर के तहसील चांदपुर में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाबा साहेब अंबेडकर का जन्मदिन सभी लोग भारत देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मानते हैं। बाबा साहब ने जो अपने भारतवर्ष को दिया है ।उसका सभी लोग आज भी दिलो जान से गुणगान करते हैं। और
उनकी याद में उनके कार्यों को याद कर करके खुशियां मनाते हैं ।14 अप्रैल सभी लोगों के लिए एक अच्छा दिन माना जाता है ।सब लोग बाबा भीमराव अंबेडकर जी को फूल मालाये चढ़ाते हैं। पुष्पों की वर्षा करते हैं ।और झांकियां इत्यादि निकल जाती है। बड़े धूमधाम के साथ इस पर्व को मनाया जाता है। वैसे तो सभी लोग सभी पर्वों को धूमधाम से बनाते हैं ।परंतु बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती को बड़े दिलो जान से मनाया जाता है। बाबा भीमराव अंबेडकर का नाम आते ही संविधान की भी याद दिलाता है।