संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

Spread the love

संवाददाता – विक्की जोशी

गंज, बिजनौर परिपाटी न्यूज। विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दारा नगर गंज बिजनौर में प्रातः काल वंदना सभा में वंदना प्रमुख बहनों एवं आचार्य के साथ सामूहिक रूप से बाबा साहब अमर रहे का जय घोष करते हुए भारत माता की जय के साथ पुष्प अर्पित किए। प्रधानाचार्य अवनीश चौहान ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विषय में बताते हुए कहा कि 14 अप्रैल 1891 ई मध्य प्रदेश के मऊ नामक स्थान पर हुआ । बाबा साहब नव भाषा के ज्ञाता एवं 32 डिग्रियां थी । बाबा साहब ने शोषित वंचित पीड़ित दलित समाज के लिए जीवन भर संघर्ष किया । बाबा साहब ने महात्मा ज्योतिबा फुले को अपना गुरु माना बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने मुंबई विश्वविद्यालय एवं विदेश

जाकर कोलंबिया विश्वविद्यालय, कैंब्रिज विश्वविद्यालय एवं उस्मानिया विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण करने में अपना तन मन धन समर्पित कर दिया । तब एक सुयोग्य विद्वान, विचारक, चिंतक एवं कुशल राजनेता बने । देश आजाद होने पर भारत सरकार के प्रथम मंत्रिमंडल में कानून मंत्री बने । संविधान निर्माण समिति में अहम भूमिका रही । बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के स्मृति में आगरा विश्वविद्यालय एवं अनेक शिक्षण संस्थान गांव के विकास को भी अंबेडकर ग्राम के नाम से विकसित किया गया था । लखनऊ में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से एक केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित है। शोषित वंचित दलित समाज को बाबा साहब डॉ

भीमराव अंबेडकर के जीवन से एवं उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। बाबा साहब ने दलित समाज के उत्थान के लिए संघर्ष करके बहुत बड़ा योगदान दिया । इसके पश्चात बच्चे एवं आचार्य , प्रबन्धक आशुतोष अग्रवाल अंबेडकर पार्क गए वहां पर पार्क की सफाई एवं अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । बच्चों ने पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर सभी अध्यापकगण दिनेश, सत्यम, नरेंद्र, यशपाल एवं अध्यापिकागण उपासना, राधा, सविता अग्रवाल, रूबी, नीतू व मोनिका आदि का पूर्ण सहयोग रहा।