रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर,बिजनौर(परिपाटी न्यूज़) क्षेत्र के ग्राम राजा का ताजपुर में खालसा पंथ साजना दिवस के अवसर पर पहुंचे नगर पालिका चेयरमैन को प्रबंधक कमेटी ने सम्मानित किया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में आयोजित खालसा पंथ साजना दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में हाजरी लगवाने पहुंचे सिक्ख समुदाय के प्रिय नगर पालिका अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह का ताजपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक सरदार नानक गोविन्द सिंह ने गुरूघर की बक्शीस सरोपे से सम्मानित किया। डॉ एम पी सिंह ने बताया कि सिक्ख धर्म की स्थापना प्रथम गुरु नानक देव जी के द्वारा पन्द्रहवीं शताब्दी में भारत के
पंजाब श्रेत्र में हुआ। लेकिन इस पंथ की धार्मिक परम्पराओं को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने 13 अप्रेल 1699 में वैसाखी वाले दिन अंतिम रूप दिया। प्रबंधक कमेटी के संरक्षक नानक गोविन्द सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, ज्ञानी जितेन्द्र सिंह ने सभासद गुरमीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, उप प्रधान रिंकू भाटिया,पूर्व प्रधान सरदार राजेन्द्र सिंह सहित डॉ एम पी सिंह के साथ आये सभी सिक्खों को सरोपो से सम्मानित किया। इस दौरान प्रबंधक कमेटी से उप प्रधान स० कमलजीत सिंह,सचिव सरदार गुरदयाल सिंह, स० हरभजन सिंह,स० हरदीप सिंह, स० हरमीत सिंह, कोषाध्यक्ष स० सतवेन्दर सिंह गुजराल,स० हरवेन्दर सिंह , प्रभजोत सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।