रिपोर्ट/जितेंद्र कुमार (परिपाटी न्यूज़)
चांदपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)2024 के लोकसभा चुनाव के मद्दे नज़र चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनेकों प्रकार के कार्यक्रम चला रहा है। इसी क्रम में अपने भारतीय नागरिक होने की जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए तथा एक जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए आज चांदपुर शहर के गली मोहल्लों में फादरसन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक मतदान जागरूक अभियान चलाया जिसमे सभी ने घर-घर जा कर महिलाओं, युवा वर्ग व वृद्ध जनों से अपील की , कि 19 अप्रैल को वे सभी कार्यों से ऊपर, मतदान करने को अपना सर्वप्रथम कार्य समझे। तथा देश हित में सोच
समझकर अपना मतदान सही उम्मीदवार को दे। आपको बताते चले की यहाँ पर किसी भी विशेष पार्टी या उम्मीदवार को प्रोत्साहित नहीं किया गया है। कार्यक्रम की पूर्ण योजना विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत कुमार द्वारा बनाई गए थी। जिसमे उन्होंने नो टोली में दस -दस विधार्थियों को चयनित किया था। तथा एक -एक अध्यापक जिसमे सौर्य प्रताप सिंह , उपेंद्र सिंह, नवनीत कुमार, संदीप त्यागी, पोरस राजपूत, नितिन काकरान, दीपक शर्मा , नवीन तोमर , मोहम्मद शुएब आदि देखभाल तथा कार्यकर्म के उद्देश्यों के हित की सुरक्षा करने के लिए नियुक्त किया गया था।
छात्रों ने गली – मोहल्लों में जा-जा कर सभी नागरिकों को मतदान के लिए शपथ दिलाई । कार्यक्रम शहर के ढाली बाजार, सात्तों इमली चौक, सरगम सिनेमा, डिग्री कॉलेज, बस स्टैंड , मोहल्ला कायस्थान , मोहल्ला पतियापाड़ा, तहसील चौक, दया विहार, श्री राम कॉलोनी, शांति कुञ्ज, सराये रफ़ी आदि क्षेत्रों में चलाया ।
विधयालय की प्रवंधिका आभा सिंह ने अपने फादरसन पब्लिक स्कूल परिवार के बच्चों व अधयापकों के इस जिम्मेदारी भरे कार्यक्रम व प्रधानाचार्य की तत्परता को अपने अंदाज में सराहा । उन्होंने कहा की किताबों के ज्ञान के साथ-साथ हम सभी की बराबर की जिम्मेदारी है। कि देश हित में ज्यादा से ज्यादा मतदान होने के लिए जो भी कदम उठाये जाने चाहियें व हम सब जिस किसी कार्य के लिए सक्षम हो तब भी हम सभी की जिम्मेदारी बनती है की हमें साथ मिलकर कदम उठाना चाहिए ।कार्यक्रम, को सफल बनाने में सौर्य प्रताप सिंह , उपेंद्र सिंह, नवनीत कुमार, संदीप त्यागी, पोरस राजपूत, नितिन काकरान, दीपक शर्मा , नवीन तोमर , मोहम्मद शुएब व प्रशांत शर्मा , बॉबी चिकारा, विवेक कुमार, विनीत चौधरी आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला।