रामा इंस्टीट्यूट में जमकर बोली अंकिता अग्रवाल, समाज सेवा में हाथ बढ़ाने का किया आग्रह

Spread the love

रिर्पोट- रक्षक राजपूत

किरतपुर (परिपाटी न्यूज़)।समाज सेवा में एनजीओ की भूमिका को लेकर हुई कार्यशाला। पर्यावरण संरक्षण और वृद्धाश्रम में बढ़ती संख्या को लेकर खूब बरसी मुख्य अतिथि एवम् समाज सेवी अंकिता अग्रवाल।
रामा इंस्टीट्यूट, किरतपुर के समाजकार्य विभाग एवम् समाजशास्त्र विभाग द्वारा एक गेस्ट लेक्चर(अतिथि व्याखान) का आयोजन कराया गया। इस कार्यक्रम में सामाजिक विकास में एनजीओ की भूमिका विषय पर मुख्य अतिथि अंकिता अग्रवाल (अध्यक्षा अंकिता वेलफेयर फाउंडेशन) जमकर बोली।


उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को बताया कि कैसे कोविड19 जैसी वैश्विक महामारी के समय में एन०जी०ओ ने आगे बढ़कर सभी कि सहायता की । अंकिता ने कहा की सभी युवाओं को समाज के कार्यों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण पर बातचीत करते हुए अंकिता अग्रवाल दिन प्रतिदिन काटे जा रहे वृक्षों एवम् वृद्ध आश्रमों में आय दिन बढ़ती संख्या को लेकर खूब गरजी । कॉलेज के निदेशक डॉ.भूपेंद्र सिंह,प्राचार्य डॉ. डबलेश कुमार, उपप्राचार्य डॉ. रवीश कुमार, डीन डॉ.सी.डी.शर्मा ने सभी विभागों को इस प्रकार से गेस्ट लेक्चर कराने के लिए प्रेरित किया।
प्रीति चौहान,पूजा पाल, पीयूष शर्मा,कामेंद्र चौधरी,निखिल भारद्वाज,देवेंद्र सिंह आदि के सहयोग से कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ। विभागाध्यक्ष स्वेता सरकार, मामराज सिंह व अरुण कुमार आदि की अहम भूमिका रही।

Leave a Comment