रिपोर्ट- अजमल अंसारी/परीपाटी न्यूज़ मीडिया ग्रुप
चांदपुर (परिपाटी न्यूज़)। प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक शाखा चांदपुर के मैनेजर की तानाशाही के चलते किसान के साथ की गई अभद्र व्यवहार के मामले में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन कार्यकर्ताओं ने प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक शाखा चांदपुर के सामने रोड़ पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना। प्राप्त समाचार के अनुसार थाना नगर के मोहल्ला
पतियापाड़ा स्थित प्रथमा सर्व ग्रामीण बैंक के सामने रोड पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए वही संगठन के मंडल महासचिव छत्रपाल तोमर ने कहा जिस जिस तरह मैनेजर ने हमारे किसान साथी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर उसका चालान कराया है।
इस तरह हम भी मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं । आरोप है कि किसान कपिल राणा व उनकी माता के साथ प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक शाखा चांदपुर के मैनेजर द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया एवं पुलिस बुलाकर महिला व उसके पुत्र कपिल राणा को थाने बिठाया गया और चालान किया गया। किसान नेता बिट्टू का कहना है कि बैंक मैनेजर द्वारा पास किए गए लोन की भी जांच की जाए बैंक में आने वाले दलालों कभी आना-जाना बंद किया जाए।
जब तक पुलिस प्रथमा सर्व ग्रामीण बैंक शाखा चांदपुर के मैनेजर पर कार्रवाई नहीं करती तक तक धरना जारी रहेगा धरना की सूचना पर पहुंचे थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश बैसला ने किसानों को समझाया धरने के दूसरे दिन इंस्पेक्टर राजेश कुमार फैसला की उपस्थिति में बैंक मैनेजर द्वारा अपनी गलती का एहसास व आगे ऐसा न करने के आश्वासन पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया । धरना देने वालों में छत्रपाल तोमर , बिट्टू , राम चरन , नरेंद्र सिंह , रविंद्र त्यागी उर्फ कालू टिकैट , दलेल सिंह , ओमपाल सिंह , कपिल राणा , शट्टी , राम सिंह , लोकेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।