रिपोर्ट- एसपी तंवर
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)। कल श्री रघुनाथ स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा डीडीपीएस स्कूल में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीडीपीएस क्रिकेट अकादमी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुक्सान पर 124 रन का स्कोर बनाया। डीडीपीएस की ओर से वंश अग्रवाल ने 35 दिव्यांश ठाकरान ने 24 और अश्विन चौधरी ने 21 रन का योगदान दिया। डोमिनेटर क्लब बिजनौर की और से विश्व ने 2 और देवांश भारद्वाज ने 1 विकेट प्राप्त
किया। बाद में बल्लेबाजी करते हुए डोमिनेटर क्लब की टीम 20 ओवर में ऑल आउट होकर 119 रन ही बना पाई और 5 रन से मैच हार गई। उनकी ओर से अभी ने 39 और देव ने 15, सार्थक ने 17 रन का योगदान दिया। डीडीपीएस क्रिकेट अकादमी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अश्विन चौधरी ने 3 तन्मय राठी ने 2 और दिव्यांश, वंश और अब्दुल्ला ने एक- एक विकेट प्राप्त किया। प्लेयर ऑफ डी मैच का पुरस्कार अश्विन चौधरी को दिया गया। बीसीसीआई लेवल 1 कोच सिद्धार्थ शर्मा द्वारा अश्विन को एक बैट लगातार बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए उपहार में दिया गया। मैच का संचालन क्रिकेट कोच परोपकार सिंह ने किया।