बसपा छोड़ रालोद में आये खलील अहमद उर्फ पप्पू पठान मुस्लिमो को सपा की बहकावे वाली राजनीति समझ आने लगी है- चौधरी शोएब

Spread the love

रिपोर्ट- एसपी तंवर

बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़)। 2024 में होने वाले इस लोकसभा के चुनावी रण में वाद -विवाद के साथ साथ चुनावी रणबांकुरे अपने- अपने तरकस में रखे सभी शक्तिशाली तीर एक दूसरे पर चलाने के लिए तत्पर हैं और चला भी रहे हैं। ये शक्तिशाली तीर सत्युग, त्रेतायुग और द्वापर में प्रत्यक्ष रूप से रण में चलाये जाते थे क्योंकि अब युद्ध का प्रारूप बदल गया है इसलिए तीरों का प्रारूप भी समय के साथ -साथ बदल गया है, लेकिन तीर अभी विध्वंसकारी होतें हैं कयी बार भयंकर तबाही मचाते हैं। बात आज 4 अप्रैल की जब बसपा के खलील अहमद उर्फ पप्पू पठान ने आर0 एल0 डी0 का दामन

थामते हुए कहा कि जहाँ हमारे साथ केवल और केवल विश्वासघात और छलावे की राजनीति हो रही है वहाँ से शीघ्र निकल जाना बेहतर है। पप्पू पठान ने छलावे की राजनीति इसलिए भी कहा क्योंकि बात तो सभी पार्टियां मुस्लिमो के विकास की करती है लेकिन सत्ता पाने के बाद सब भूल जाती हैं । रालोद उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री अजीत राठी की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामने वाले खलील अहमद ने कहा कि हमें भाजपा की सबका साथ सबका विकास जैसी तमाम नीतियों ने प्रभावित किया है। अजीत राठी ने खलील अहमद का रालोद में स्वागत करते हुए कहा कि हम भाजपा के साथ मिलकर देश का विश्व स्तर पर और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे। रालोद के युवा चेहरा और जिला युवा उपाध्यक्ष चौधरी शोएब ने कहा कि सपा और अन्य राजनीतिक पार्टियां भाजपा के नाम से मुस्लिमो को डराने का काम करती रही हैं जिससे विपक्ष की तमाम पार्टियों ने मुसलमानों के वोट का केवल इस्तेमाल किया है जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास की बात करती है ये बात मुस्लिमो को भी समझ में आ गयी है इसलिए इसबार के लोकसभा चुनाव में भारी संख्या में भाजपा को मुस्लिम वोट मिलने जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश सगंठन मंत्री अजीत राठी के साथ साथ जिला अध्यक्ष नागेन्द्र पंवार, विधानसभा अध्यक्ष चौधरी कल्लू सिंह सारंग, जिला कोषाध्यक्ष हकीम मुक्सित खान, युवा जिला उपाध्यक्ष बिजनौर व मीडिया प्रभारी चौधरी शोएब, चौधरी वंश सारंग, चौधरी शेर सिंह, पूर्व विधायक सुखबीर सिंह, प्रदेश सचिव पूनम चौधरी, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रेणुका चौधरी, महेन्द्र सिंह, अनुराग मलिक, अनुज चौधरी, तथा चौधरी अलबेल सिंह आदि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।