यशिका चौहान ने रोड शो के माध्यम से किया जनसम्पर्क

Spread the love

रिपोर्ट- एसपी तंवर

मोहम्मदपुर देवमल , बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़)। 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनावी रण में चुनावी अखाड़े के पहलवानों की किस्मत एक ईवीएम बाक्स में बंद हो जायेगी जो गर्मी से सराबोर जून के महीने में खुलेगी लेकिन अपनी अपनी किस्मत को संवारने के लिए सभी प्रत्याशी इस समय जोर शोर से लगे हुए हैं। आपको बतादे कि चुनावी प्रत्याशियों को जिस क्षेत्र में लगता है

हम कमजोर हैं या ये हथकंडा अपनाने से हमारे कुछ और वोट बढ़ सकतें हैं तो प्रत्याशी वो हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं जो करना चाहिए। जिस प्रकार सपा और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी दीपक सैनी , सैनी वोट बैंक में सेंध मारने की फिराक में लगे हुए हैं और बसपा से ब्रजेश चौधरी दलित वोटो के साथ साथ जाट वोटो लुभाने की कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं । आपको बतादे कि भाजपा और रालोद गंठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान भी इस चुनावी माहौल को भुनाने में पीछे हटते नजर नहीं आ रहें हैं क्योंकि भाजपा और रालोद का ठोस वोटर तो पहले ही चंदन चौहान के सपोर्ट में है और अब चंदन चौहान की पत्नी यशिका चौहान भी रोड शो के माध्यम से लोगों के घर घर जाकर महिलाओं और बुजुर्गों का आशीर्वाद तो प्राप्त कर ही रही हैं साथ ही सरकार की

विभिन्न योजनाओं से वंचित महिलाओं को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करा के अन्य वोटो में भी सेंधमारी कर रही है या ये कहा जाये कि लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। 3 मार्च को चंदन चौहान की पत्नी यशिका चौहान ने विधानसभा बिजनौर के विकास क्षेत्र मोहम्मदपुर देवमल में पड़ने वाले तमाम गांवों का दौरा किया । जिसमें यशिका चौहान ने लोगों के घर घर जाकर उनसे सीधी बात की और चुनाव के बाद में भी सेवा करने का आश्वासन दिया। आपको बतादे कि बिजनौर के लायमपुर से प्रारंभ होकर देवीदास वाला, कमालपुर, शहवाजपुर, मौहंडिया , नंगला, माचकी, जाफर पुर, अंगाखेड़ी, शादीपुर, हजीपुरा से होते हुएश्र तिमरपुर जाकर समाप्त होने वाले रोड शो में हजारों की महिलाएँ और पुरुष सम्मिलित रहें। यशिका चौहान के साथ रालोद के जिला युवा उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी चौधरी शोएब ने परिपाटी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि बिजनौर लोकसभा की सीट गठबंधन जीत रहा है इसमें कहीं कोई भी संदेह नहीं है क्योंकि चंदन चौहान की लोकप्रियता और भाजपा की सबका साथ सबका विकास की नीति से कोई भी जनमानस वंचित नहीं है और जो व्यक्ति या महिला जानकारी के अभाव में वंचित रह गए हैं उन्हें यशिका चौहान भली भाँति समझाने का प्रयास कर रही हैं। रोड शो में यशिका चौहान पत्नी चंदन चौहान , राष्ट्रीय महासचिव महिला प्रकोष्ठ आशु राणा,जिला उपाध्यक्ष युवा रालोद व मिडिया प्रभारी राष्ट्रीय लोकदल बिजनौर चौधरी शोएब , किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह जाफरपुर वाले, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रेणुका चौधरी, महेन्द्र सिंह हेबदपुर वाले ,संजीव चौधरी सरादर बुद्ध सिंह, एससी प्रकोष्ठ रोहिलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष सुभाष प्रधान ,गौरव विधान सभा नहटौर ,संजू प्रधान भाजपा ,रितिका मायापाल ,अंकित विधान सभा अध्यक्ष बिजनौर ,पूनम जाटव एस सी- एसटी प्रकोष्ठ विधान सभा अध्यक्ष बिजनौर ,वंश सारंग तथा संदीप कुमार आदि के साथ काफी संख्या में गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Comment