रिपोर्ट- एसपी तंवर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया बिजनौर
गंज, बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) । 29 मार्च को सरस्वती विद्या मंन्दिर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित की जिसमें लोगों को अधिक अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। बैठक का सफल संचालन सनत कुमार ( उर्फ जोनी कुमार) सह खंड कार्यवाह खंड विदुर कुटी ने किया।
आपको बतादे कि बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जिला सम्पर्क प्रमुख दुष्यंत कुमार ने उपस्थित लोगों को अपने उत्कृष्ट विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव पांच वर्ष में प्राप्त हुए उस अवसर के समान है जिस प्रकार असंख्य योनियों में भटकने के पश्चात मानव जीवन मिलता है और हम यदि असंख्य योनियों की तुलना में क्षणिक मिला मानव जीवन यूँ ही बिना लक्ष्य प्राप्ति के बर्बाद कर दें तो फिर से असंख्य योनियों में भटकना पड़ता है, ठीक इसी प्रकार मतदाता अपने मत का प्रयोग यदि गलत प्रत्याशी चुनने में करते हैं तो हमें अगले पाँच वर्षों तक असंख्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए पांच वर्ष में जब भी मतदान करने का अवसर मिले तो अपने मत का उचित प्रयोग करें। इसके साथ साथ बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं द्वारा छोटी छोटी बैठक कर लोगों को जागरूक करने की योजना बनाई गई। आपको बतादे बैठक उपस्थित सभी कार्यकर्ता इसबार के लोकसभा के महा महोत्सव को पूर्ण आनन्द से मनाने का निर्णय लेते हुए 100 प्रतिशत मतदान कराने में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रणबद्ध हुए। बैठक में मुख्य वक्ता जिला सम्पर्क प्रमुख दुष्यंत कुमार और संचालक सह खंड कार्यवाह सनत कुमार ( जोनी कुमार) के अतिरिक्त ग्राम विकास गतिविधि संयोजक संग्राम सिंह, विश्व हिन्दू परिषद से प्रखण्ड अध्यक्ष प्रखण्ड विदुर कुटी कोशल अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड विदुर कुटी से खंड बौद्धिक प्रमुख मनोज कुमार सैनी , प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य जन शिक्षा समिति आशु अग्रवाल , अरविन्द माहेश्वरी , बजरंग दल के प्रखण्ड विदुर कुटी से प्रखण्ड संयोजक गौरव शर्मा , स्वतंत्रपाल , मोहित चौधरी शाहपुर, आदि के साथ साथ और भी संघ कार्यकर्ता उपस्थित रहें।